HeadlinesMadhya Pradesh
खेतों में बिछी फसल देख फूट-फूटकर रोए किसान
आंधी-बारिश और ओले से फसल तबाह; गेहूं की चमक कम होगी; चने को 40% नुकसान
खेतों में बिछी फसल देख फूट-फूटकर रोए किसान
आंधी-बारिश और ओले से फसल तबाह; गेहूं की चमक कम होगी; चने को 40% नुकसान
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मध्यप्रदेश में सोमवार शाम मौसम एकदम बदल गया। तेज हवा-पानी के साथ कई जिलों में ओले गिरे। खेतों में लहलहाती फसलें बिछ गईं। मंगलवार सुबह मौसम साफ होते ही किसान जब खेतों में पहुंचे तो फसलों को देख फूट-फूटकर रोए। नर्मदापुरम, राजगढ़, विदिशा में सबसे ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है।
और पढ़े : होली का त्योहार राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम से भी जुड़ा हुआ है
मंदसौर में 35 दिन में तीसरी बार ओले गिरे हैं। यहां अफीम की फसलों के डोडे टूट गए। फसल पानी में धुलने से अफीम के पत्ते भी टूट गए। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में खेतों का मुआयना किया। रतलाम, रायसेन और मनावर (धार) में भी फसलों को नुकसान हुआ है। बड़वानी में खेत में कटी रखी फसल आंधी उड़ा ले गई।