HeadlinesTechnologyTrending

FB, इंस्टॉल और व्हाट्सएप जाने कितने घंटे रहा डाउन, तिलमिला उठी आधी दुनिया

WhatsApp के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम का सोमवार की रात अचानक से सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते देश और दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी

FB, इंस्टॉल और व्हाट्सएप जाने कितने घंटे रहा डाउन, तिलमिला उठी आधी दुनिया

 

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: WhatsApp के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम का सोमवार की रात अचानक से सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते देश और दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी व्हाट्सएप यूजर्स ना तो मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे कुछ तो यह सोचने में लग गए कि अरे मेरा नेट क्यों नहीं चल रहा और कुछ ने तो एक दूसरे से पूछना तक तक शुरू कर दिया कि अरे भाई तुम्हारा नेट चल रहा है या नही तब जाकर पता चला की सर्वर ने अपना काम करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सुविधाओं पर पुराने कंटेंट ही यूजर्स को दिखाई दे रहे थे इसी कारण इंस्टाग्राम यूजर्स को भी स्टोरी और रील्स को एक्सेस करने में परेशानी हो रही थी हालांकि करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने फिर से काम करना शुरू कर दिया जिसके बाद जाकर लोगो की जान में जान आई। जाने सोशल मीडिया का सर्वर क्यों हुआ बंद सोशल मीडिया का इस तरह लोगों के बीच से अचानक से रात के 9:15 पर गायब हो जाना किसी की लापरवाही या फिर सर्वर की गड़बड़ी को उजागर करता हैI

तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बंद होने की असली वजह, दुनिया भर के साइबर क्राइम स्पेशलिस्ट रिसर्च ने इस तरह के ग्लोबल आउटेज की असली वजह जानने का काफी प्रयास किया जहा पता चला कि ब्रायन क्रैब्स नाम के एक साइबर क्राइम रिपोर्टर के अनुसार इन प्लेटफॉर्म्स के बंद होने का कारण BGP यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकोल में आने वाली गड़बड़ी सामने देखी गई है। बता दे BGPके कारण ही इंटरनेट सही तरीके से काम कर पाता है हालांकि इसमें थोड़ी सी भी खामियां होने पर यह अपना प्रोसेस करना बंद कर देता है ।

BGP की खामियां जाने….

बीजेपी में खामियां आने पर यह काम करना बंद कर देता है जिसके बाद इंटरनेट राउटर्स को समझ नहीं आता कि वह क्या करें लेकिन बड़े राउटर्स अपने रूट्स को अपडेट करते रहते हैं ताकि आखिरी सोर्स तक नेटवर्क पैकेट्स को पहुंचाया जा सके वही फेसबुक का प्लेटफार्म आखरी डेस्टिनेशन थे और BGP में आई गड़बड़ी के कारण फेसबुक दूसरे नेटवर्क को यह बता नहीं पा रहा था कि वह इंटरनेट पर है भी या नहीं कॉन्फ़िगरेशन चिंग में भी आई थी गड़बड़ी, जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ग्लोबल आउटेज के बारे में फेसबुक ने कंफर्म कर दिया है कि यह कोई cyber-attack नहीं था बल्कि कंपनी ने कहा आउट इसका मुख्य कारण गलत कॉन्फ़िगरेशन चेंज था इतना ही नहीं फेसबुक में यह भी कहा गया कि इस गड़बड़ी के कारण कंपनी के 3.5 अरब यूजर्स को सोशल मीडिया और मैसेजिंग सर्विसेज को एक्सेस करने में परेशानी हुई कंपनी ने आगे यह भी बताया कि उनके पास अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे यह पता चल सके कि आउटेज में यूजर्स के डाटा के साथ कोई छेड़खानी हुई है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: