महेश भट्ट को लगी थी शराब की लत
भूल गए थे अपने ही घर का रास्ता, सलमान और अरबाज को करना पड़ा था ड्रॉप
महेश भट्ट को लगी थी शराब की लत
भूल गए थे अपने ही घर का रास्ता, सलमान और अरबाज को करना पड़ा था ड्रॉप
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ की वजह से बेहद सुर्खियों में हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में डायरेक्टर महेश भट्ट उनके मेहमान रहे। बातचीत के दौरान अरबाज ने बताया कि एक वक्त था जब महेश भट्ट को शराब की लत लग गई थी। वो एक बार उनके घर आए थे और उन्होंने इस दौरान बहुत ज्यादा शराब पी ली थी।
और पढ़े : लोकसभा चुनाव से पहले RSS की बड़ी मीटिंग
अरबाज ने बताया कि उन्होंने और सलमान ने महेश को अपने घर पर ही रोकना चाहा, लेकिन वो जिद्द पर अड़ गए कि उन्हें घर जाना है। ऐसे में दोनों भाइयों के लिए उन्हें समझा पाना बहुत मुश्किल हो गया। आखिर में सलमान और अरबाज ने फैसला लिया वो उन्हें कैब में घर छोड़कर आएंगे। दोनों महेश के साथ कैब से निकल गए। लेकिन, उस वक्त महेश अपने घर का रास्ता ही भूल गए।