राहुल के रियर व्यू मिरर वाले बयान पर धनखड़ का तंज
उपराष्ट्रपति बोले- पिछले शीशे में भी देखना जरूरी, देश को कलंकित करने वाले दिखते हैं
पूनम की रिपोर्ट उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने आवास पर इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विसेज के अफसरों को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि हमें रियर व्यू मिरर में देखना चाहिए, इसमें देखकर उन लोगों को नोटिस करना चाहिए जो देश के संस्थानों को कलंकित और नष्ट कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति के इस संबोधन को राहुल गांधी के बयान पर तंज माना जा रहा है। दरअसल, राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिका में कहा था कि PM मोदी देश की गाड़ी को रियर व्यू मिरर देखकर चला रहे हैं। वे सिर्फ पीछे की तरफ देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि हादसे पर हादसे क्यों हो रहे हैं।उपराष्ट्रपति ने अफसरों से कहा कि उन्होंने कहा कि रियर व्यू मिरर में देखने के बाद आप जान पाएंगे कि किन लोगों का देश के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। आप रियर व्यू मिरर में इसलिए देखते हैं ताकि एक्सीडेंट करने पर उतारु लोगों से बच पाएं।
धनखड़ बोले, कुछ भ्रमित लोग देश की क्षमता और उपलब्धियों के बारे में कन्फ्यूज रहते हैं। वे इस पर गर्व नहीं करते। देश और विदेश में बैठे कुछ लोग हमें जांचने की कोशिश कर रहे थे। हम उन्हें इसकी परमिशन नहीं दे सकते।धनखड़ ने कहा कि भारत 2047 तक दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा। उन्होंने अफसरों से कहा- आप लोग इतिहास का बोझ ना उठाएं, ये आपके विकास में बाधा बनेगा।
खबरे और भी है
ओडिशा ट्रेन हादसा, लाशों के बीच पड़ा रहा जिंदा शख्स