DelhiHeadlinesTrending

दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया है। जिम्बाब्वे से दिल्ली आया व्यक्ति संक्रमित पाया गया है

दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस

ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया है। जिम्बाब्वे से दिल्ली आया व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। मरीज को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट का यह दूसरा मामला है। इससे पहले ओमिक्रोन का पहला केस 5 दिसम्बर को सामने आया था। दिल्ली में अब दूसरा मामले मिलने के साथ ही देशभर में ओमिक्रोन वेरिएंट का आंकड़ा 33 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में इस वेरिएंट के दूसरे केस की पुष्टि करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया। संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी।

और पढ़े: ओमिक्रोन के बढ़ते केस, मुम्बई में धारा 144

भारत के सभी राज्यों में मिले कुल केस की संख्या 33 हो चुकी है। जिसमे सबसे अधिक महाराष्ट्र में 17 केस, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में 2 केस मिले हैं।

भारत सरकार की ओर से भी सतर्कता बरतते हुए अतंर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी प्रतिबंध को जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भी ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य में धारा144 लागू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: