खंडवा में चुनाव के ऐनवक्त पंडित मिश्रा की कथा
26 अक्टूबर से महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट कराएगा, स्थल चयन बाकी; BJP नेता एक्टिव
खंडवा में चुनाव के ऐनवक्त पंडित मिश्रा की कथा
26 अक्टूबर से महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट कराएगा, स्थल चयन बाकी; BJP नेता एक्टिव
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : खंडवा में 26 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा होगी। महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट यह शिवपुराण कथा करवाने जा रहा है। इधर, विधानसभा चुनाव के ऐनवक्त पर कथा होने से बीजेपी नेता एक्टिव हो गए हैं। रविवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कथा आयोजक समिति के साथ बैठक की है।
और पढ़े : नड्डा बोले- कांग्रेस का मतलब करप्शन कमीशन और डिवीजन
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कथावाचक के रूप में मध्य प्रदेश के पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम पूरे देश चर्चित है। इनकी कथा के माध्यम से बच्चे से लेकर बूढ़े तक भगवान शिव की पूजा अर्चना में लग गए हैं। नगर वासियों के लिए हर्ष का विषय है कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा खंडवा में कथा करने का समय निर्धारित कर दिया गया है। महालक्ष्मी मंदिर के तत्वाधान में यह कथा आयोजित होगी।