स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा- हे दिव्य राजनीतिक प्राणी
केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस ने MISSING बताया था, ट्विटर पर चला वार-पलटवार
पूनम की रिपोर्ट कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक फोटो ट्वीट किया गया। इसमें उनका मंत्रालय का जिक्र था और फोटो पर लिखा था MISSING।
स्मृति ने करीब एक घंटे में ही ट्वीट कर कांग्रेस को जवाब दे दिया। स्मृति ने अपने ट्वीट में लिखा-
हे दिव्य राजनीतिक प्राणी , मैं अभी सिरसिरा गाँव , विधान सभा सलोन , लोक सभा अमेठी से निकली हूं धूरनपुर की ओर । अगर पूर्व सांसद को ढूंढ रहे हो तो कृपया अमेरिका संपर्क करें ।कांग्रेस यह बताना चाह रही थी कि स्मृति कई दिनों से अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी नहीं गई हैं। लेकिन स्मृति बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं और उन्होंने इस ट्वीट को इसी से जोड़ दिया। साथ में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर ही तंज कस दिया, जो फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं। इस क्रम में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को 2019 की हार की याद दिलाने की भी कोशिश की, जब उन्होंने अमेठी सीट से राहुल गांधी को चुनाव में हराया था।बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ खास नहीं कर पाए, वो विदेशों में जाकर भारत का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 के पहले और बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है। फर्क ये की देश को गांधी परिवार से मुक्ति मिली।
वहीं,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी देशभक्त होते तो विदेश में देश को बदनाम नहीं करते। वो पहले भी इस तरह का काम करते रहे हैं। ये उनकी परंपरा बन गई है।
और पढ़े
PM मोदी बोले- कांग्रेस 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी