EntertainmentHeadlines
बिग बॉस में शहनाज को मिली थी बेहद कम फीस
बोलीं- सबसे सस्ती मैं थी, सबसे महंगी बनकर निकली
बिग बॉस में शहनाज को मिली थी बेहद कम फीस
बोलीं- सबसे सस्ती मैं थी, सबसे महंगी बनकर निकली
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : शहनाज गिल जल्द ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच मीडिया को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने बताया कि बिग बॉस 13 में उन्हें बाकी कंटेस्टेंट की तुलना में सबसे कम फीस मिली थी, इसके बावजूद वो सबसे जबरदस्त खिलाड़ी बनकर उभरीं।
और पढ़े : भ्रष्ट केजरीवाल से सहानुभूति न रखें
दरअसल, बीते दिनों शहनाज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान की पूरी कास्ट’ के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ सलमान खान, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर, जस्सी गिल, पलक तिवारी और सुखबीर स्टेज पर नजर आए।