शाह बोले- कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही:
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमि पूजन सोनिया-राहुल ने किया था, राज्यपाल को नहीं बुलाया
पूनम की रिपोर्ट इंदौर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल कह रहे हैं कि राष्ट्रपति नए संसद का उद्घाटन करें। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमि पूजन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। उस समय छत्तीसगढ़ की राज्यपाल कहां थीं। वे भी आदिवासी हैं। आपने उन्हें नहीं बुलाया था।
शाह ने ये बातें गुरुवार को असम में कहीं। यहां उन्होंने 44,703 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटें। यह कार्यक्रम गुवाहाटी के खानापार वेटरनरी कॉलेज के ग्रांउड में हुआ। कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली स्पीच दी।
इससे पहले, शाह ने कामरूप जिले के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की वर्चुअली नींव रखी। साथ ही यूनिवर्सिटी के अस्थायी कैंपस की शुरुआत की। यह कैंपस गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा।अपॉइंटमेंट लेटर बांटने का कार्यक्रम गुवाहाटी के खानापार वेटरनरी कॉलेज के ग्रांउड में हुआ। जिन युवाओं को नौकरी दी गई, उनका सिलेक्शन योग्यता के आधार पर एक प्रोसेस के माध्यम से किया गया है। सभी को असम सरकार की नौकरी मिलेगी।
और पढ़े
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ पवार से मिले केजरीवाल: