EntertainmentHeadlines
निधन के चंद घंटे पहले अनुपम से मिले थे सतीश
थके-थके दिखाई दे रहे थे हॉस्पिटल जाने की बात पर कहा- अभी मैं मरने वाला नहीं हूं
निधन के चंद घंटे पहले अनुपम से मिले थे सतीश
थके-थके दिखाई दे रहे थे हॉस्पिटल जाने की बात पर कहा- अभी मैं मरने वाला नहीं हूं
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : सतीश कौशिक अगर जिंदा होते तो 13 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होते। उनके याद में करीबी दोस्त अनुपम खेर और उनके परिवार वालों ने एक म्यूजिकल मीट रखा। अनुपम खेर इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा कि निधन के एक दिन पहले उनकी और सतीश की मुलाकात हुई थी।
और पढ़े : वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम में बोले PM मोदी
अनुपम ने कहा कि सतीश काफी थके-थके से लग रहे थे। उन्होंने उन्हें हॉस्पिटल जाकर चेक कराने की सलाह दी थी। इस पर सतीश ने कहा कि चिंता मत करो, अभी मैं मरने वाला नहीं हूं। इसके तीन ही घंटे बाद उन्होंने दुनिया छोड़ दी।