अजीत कु सिंह, पू चम्पारण : सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससेतस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के आस–पास के गांव में लोगों के बीच कईतरह के सामाजिक काम भी किए जा रहे हैं जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में छोटे–छोटे बच्चों के बीच शिक्षा देने केसाथ युवाओं के बीच रोजगार के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं
इसी कड़ी में आज हो रही बारिश के बीच में 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी की सीमा चौकी बरहरवा के द्वारारेगानिया गांव में मानव एवम पशु चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में कमांडेंट जी. जे. सिंह (पशुचिकित्सक), सहायक कमांडेंट श्रीराम एम (मानव चिकित्सक) एवम 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी केकार्यवाहक कमांडेंट सुनील कुमार पासवान उपस्थित थे l इस शिविर में रेगनिया, बलुआ, अगरवा, भातुतोला एवम झांझराके लोगो एवम मवेशियों को इलाज तथा दवाइयां का वितरण किया गया l इस शिविर के लगने से सीमावर्ती ग्रामीणों मेंहर्ष व्याप्त है, आज इस शिविर से लाभान्वित होने वाले कुल ग्रामीणों की संख्या 245 व 125 पशुओं का भी इलाज कियागया l