BiharHeadlines

तस्करी पर लगाम लगाने के साथ साथ SSB जवान कर रहे हैं मानव कल्याण सेवा भी

एसएसबी अपने ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को बखूबी निभा रही है

अजीत कु सिंह, पू चम्पारण : सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससेतस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के आसपास के गांव में लोगों के बीच कईतरह के सामाजिक काम भी किए जा रहे हैं जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में छोटेछोटे बच्चों के बीच शिक्षा देने केसाथ युवाओं के बीच रोजगार के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं

इसी कड़ी में आज हो रही बारिश के बीच में 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी की सीमा चौकी बरहरवा के द्वारारेगानिया गांव में मानव एवम पशु चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में कमांडेंट जी. जे. सिंह (पशुचिकित्सक), सहायक कमांडेंट  श्रीराम एम (मानव चिकित्सक) एवम  71वी वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी केकार्यवाहक कमांडेंट सुनील कुमार पासवान उपस्थित थे l इस शिविर में रेगनिया, बलुआ, अगरवा, भातुतोला एवम झांझराके लोगो एवम मवेशियों को इलाज तथा दवाइयां का वितरण किया गया l इस शिविर के लगने से सीमावर्ती ग्रामीणों मेंहर्ष व्याप्त है, आज इस शिविर से लाभान्वित होने वाले कुल ग्रामीणों की संख्या 245 125 पशुओं का भी इलाज कियागया l

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: