HeadlinesJharkhand
Trending

रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बकरीद और रथ मेला को लेकर शहर का लिया जायजा, पदाधिकारियों को मिले निर्देश

रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बकरीद और रथ मेला को लेकर शहर का लिया जायजा, पदाधिकारियों को मिले निर्देश
पूनम की रिपोर्ट रांची में बकरीद और रथ मेला को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने गश्ती की। सीनियर एसपी के नेतृत्व में बकरीद को लेकर डोरंडा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीनियर एसपी, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी सहित एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, हटिया डीएसपी, डोरंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवानों इसमें शामिल हुए। बकरीद और रथ मेला को देखते हुए पुलिस की ओर से आम लोगों से अपील भी की गयी है।रांची पुलिस की ओर से बकरीद को लेकर अपील की गयी है। पुलिस ने कहा है कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाएं रखें। किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठी सूचना, फोटो, वीडियो और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह क अफवाहों पर ध्यान देने से बचें। पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की परेशानी को लेकर सूचना देने को कहा है।पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि अप्रिय घटना, उसका प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना कंट्रोल रूम को दें। इसके लिए व्हाट्सएप कर सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए 6299423768 नंबर जारी किया है। इसके अतिरिक्त 112 नंबर पर कॉल करने को भी कहा है। सूचना रांची पुलिस के ट्विटर अकाउंट @ranchipolice एवं फेसबुक पेज Ranchi Police पर भी साझा की जा सकती है।

खबरे और भी है
भाजपा IT सेल चीफ के खिलाफ कर्नाटक में FIR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: