Uncategorized

इंदौर, भोपाल में बारिश, आगर में गिरे ओले

मध्‍य प्रदेश में बदला मौसम, भोपाल में तेज बारिश, आगर में गिरे ओले, धार में एक महिला की मौत

इंदौर, भोपाल में बारिश, आगर में गिरे ओले

मध्‍य प्रदेश में बदला मौसम, भोपाल में तेज बारिश, आगर में गिरे ओले, धार में एक महिला की मौत

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मध्य प्रदेश में शनिवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव हो गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम को तेज बारिश हुई। बैतूल, राजगढ़ और रतलाम में भी झमाझम बारिश हुई है। आगर जिले के नलखेड़ा में ओले गिरे। इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर में आंधी चली। धार में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

और पढ़े : काशी में जलती चिताओं की राख से होली

शाजापुर जिले के शुजालपुर और खंडवा में तेज आंधी और बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। बारिश और आंधी से प्‍याज, लहसुन, गेहूं और मसूर की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश और बादल छाने के बावजूद दिन-रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होगा। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। खरगोन में शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। करीब 10 मिनट से ज्यादा बूंदाबांदी का दौर चला। दोपहर बाद अचानक से बादल छा गए और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। शाम होते-होते अचानक तेज आंधी चलने लगी। धार जिले की सरदारपुर तहसील में दोपहर को बारिश हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: