राहुल ने डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी की
राहुल गांधी करीब दो मिनट तक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर पर घूमते रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने नीले कलर का हेलमेट पहन रखा था।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: कर्नाटक विधासभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी चरण में है. ऐसे में सभी दलों ने वोटर्स को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बेंगलुरू में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अलग अंदाज दिखा. राहुल गांधी एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर पर सवारी करते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयरल हो रहा है।
और पढ़े: ममता के वर्कआउट रुटीन में ट्रेडमिल और पपी
राहुल गांधी करीब दो मिनट तक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर पर पीछे बैठकर घूमते रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने नीले कलर का हेलमेट पहन रखा था. राहुल को पीछे बैठाकर डिलीवरी बॉय भी काफी खुश नजर आ रहा था. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स और पुलिसकर्मी उनके आसपास मौजूद रहे. मौके पर मौजूद कई लोग राहुल के इस अंदाज का वीडियो बनाते दिखे।