प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 83वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 83वां एपिसोड होगा। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिये दी।
ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर होगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिये राष्ट्र को संबोधित करते हैं। यह कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 83वां एपिसोड होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों के साथ ही कोरोना के नए स्वरूप अमिक्रॉन, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, रोजगार जैसे विषयों पर भी विचार व्यक्त कर हैं।
आप भी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कार्यक्रम के संबंध में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते है। प्रधानमंत्री ने स्वयं भी लोगों से विचार और सुझाव देने की अपील की हैं। इससे पहले के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज की उपलब्धि हासिल करने पर सभी देशवासियों को बधाई दी थी।