PM बोले- मेडिकल कॉलेज बनाते तो डॉक्टर कम नहीं पड़ते
PM बोले- मेडिकल कॉलेज बनाते तो डॉक्टर कम नहीं पड़ते उसी मंच से CM गहलोत ने कहा- गुजरात से आगे निकल गया राजस्थान।
PM बोले- मेडिकल कॉलेज बनाते तो डॉक्टर कम नहीं पड़ते
PM बोले- मेडिकल कॉलेज बनाते तो डॉक्टर कम नहीं पड़ते उसी मंच से CM गहलोत ने कहा- गुजरात से आगे निकल गया राजस्थान।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ही मंच से एक-दूसरे पर सियासी तंज कसा है। गहलोत ने प्रधानमंत्री से विपक्ष का सम्मान करने की बात तो मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में रुके विकास कार्यों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश में अच्छा होते हुए देखना ही नहीं चाहते। उन्हें केवल विवाद खड़ा करना अच्छा लगता है। यदि पहले ही मेडिकल कॉलेज बना दिए जाते तो देश में डॉक्टर्स की कमी नहीं होती। वहीं, मुख्यमंत्री ने मोदी के सामने एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को पूरा करने की मांग रखी और कहा कि सरकार कोई भी हो उसे विपक्ष का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि बिना विपक्ष के सत्ता पक्ष कुछ नहीं है।
और पढ़े: ‘जिसका राजनीतिक जीवन पैसे पर है, उसे सिर्फ पैसा दिखता है’
दरअसल, प्रधानमंत्री आज एक दिन के राजस्थान दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद रेलवे लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। मोदी के इस दौरे के साथ ही भाजपा ने राजस्थान में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है।