PM मोदी की सूडान से भारतीयों को निकालने पर बैठक
PM मोदी की सूडान से भारतीयों को निकालने पर बैठक कहा- इमरजेंसी प्लान तैयार रखें, कल UN चीफ से मिले थे विदेश मंत्री।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: सूडान में चल रही लड़ाई के बीच फंसे भारतीयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई-लेवल मीटिंग की। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सूडान में हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, ‘सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार रखें।
और पढ़े: पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक जताने पहुंचे सितारे
पीएम मोदी ने सूडान की लड़ाई में मारे गए एक भारतीय की मौत पर संवेदना जताई। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि सूडान के आसपास के देशों से संपर्क रखें।