वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम में बोले PM मोदी
कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ी जाएगी जलवायु परिवर्तन की लड़ाई, इसे डिनर टेबल तक पहुंचाना होगा
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम में क्लाइमेट चेंज पर मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज की लड़ाई कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ी जा सकती है। इस पर हो रही चर्चाओं को लोगों के घरों में उनके डिनर टेबल तक पहुंचाना होगा। उन्होंने सभी लोगों से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की है।
और पढ़े : इंदिरा गांधी के हत्यारे का भतीजा न्यूजीलैंड में गिरफ्तार
वर्ल्ड बैंक की क्लाइमेट चेंज पर हो रही चर्चा में PM मोदी ने भारत के ‘लाइफ’ मिशन को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा। क्लाइमेट चेंज की लड़ाई में केवल सरकारें ही नहीं लोग भी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।