PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को खिलाए गोलगप्पे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया. जापानी PM ने यहां गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना का लुत्फ उठाया.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इस बीच पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध पार्क में सैर करने गए. पीएम मोदी ने इस दौरान फुमियो किशिदा को पारंपरिक खाने का स्वाद चखाया. पीएम मोदी ने जापानी पीएम को गोलगप्पे खिलाए. इसके बाद दोनों ने लस्सी का मजा भी लिया.
और पढ़े : राहुल बोले- कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को ‘कदमवुड जाली बॉक्स’ (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की. कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है.