एयरपोर्ट पर परिणीति से पैपराजी ने पूछा शादी कब है?
एयरपोर्ट पर परिणीति से पैपराजी ने पूछा शादी कब है? ब्लश करने लगीं एक्ट्रेस, बोलीं- आप लोग पागल हो चुके हैं।
एयरपोर्ट पर परिणीति से पैपराजी ने पूछा शादी कब है?
एयरपोर्ट पर परिणीति से पैपराजी ने पूछा शादी कब है? ब्लश करने लगीं एक्ट्रेस, बोलीं- आप लोग पागल हो चुके हैं।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में परिणीति को देख पैपराजी ने एक बार फिर उनकी और राघव चड्ढा की शादी को सवाल पूछा, जिसके जवाब में परिणीति ने कहा, ‘आप लोग पागल हो चुके हैं’।
और पढ़े: एकेडमी ने अनाउंस की 96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की डेट
क्या बोलीं परिणीति चोपड़ा?
दरअसल हुए यूं की जैसे ही परिणीति एयरपोर्ट पर पहुंची, मीडिया के लोग उनकी फोटोज क्लिक करने लगे। इसी बीच पैपराजी ने सवाल किया, ‘शादी कब है मैम…हम लोग भी अपना कुर्ता सिलवा लेंगे…हम लड़की वाले हैं..हम आपकी साइड से हैं’। ये सब सुनकर परिणीति ब्लश करते हुए बोलीं, ‘तुम लोग पागल हो चुके हो सब’। इसके बाद वो थैंक्यू बोलकर एयरपोर्ट के अंदर चली गईं।