ओवैसी बोले- गोडसे देश का पहला आतंकी
लोग उसका फोटो लेकर शहर में घूम रहे, पुलिस चुप बैठी है
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग हैदराबाद में नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं। वह देश का पहला आतंकवादी था, गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। लोग उनका फोटो लेकर शहर में घूम रहे हैं और पुलिस चुप बैठी है। वे मस्जिद-ए-उमर फारूक शैकपेट में मुनकिद जलसा यूम-उल-कुरान में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
और पढ़े : भोपाल-खंडवा में आंधी बारिश, छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी
दरअसल, रामनवमी को शोभायात्रा के दौरान कुछ लोग नाथूराम गोडसे की तस्वीर लिए नजर आए थे। इस पर ओवैसी ने कहा कि कोई हमारे शहर में खड़े होकर कहता है कि मैं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाउंगा। हद तो तब हो गई जब लोग हैदराबाद में नाथूराम गोडसे की फोटो लेकर आ गए।