अब बड़े अस्पताल खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र सरकार देगी नियमों में छूट
मेडिकल की तैयारी करने वालों को खुशखबरी, बड़े अस्पताल भी खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : जल्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों का खासतौर से ध्यान रखा गया है। अब बड़े अस्पताल भी मेडिकल कॉलेज खोल सकेंगे। सरकार का मानना है कि मेडिकल की पढ़ाई से देश का एक बड़ा तबका वंचित रह जाता है। ऐसे में देश में मेडिकल शिक्षा को अफोर्डेबल बनाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है
और पढ़े : इमरान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त
जल्द ही देश के बड़े अस्पताल अब आपने खुद का मेडिअकाल कॉलेज व् खोल सकते है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय में इसे लेकर बैठक व् हुए है। इस करीब 62 बड़े अस्पतालों ने सिरकत की है, कई छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट न मिलने , प्राइवेट मेडिकल की जयादा फी या वहा पढाई का अच्छा न होने की हर साल मेडिकल की पढाई से बाहर हो जाते है। इसके पीछे देश में मेडिकल की शिक्षा को अफोर्डेबल बनाने का मकसद है।