माधुरी दीक्षित पर ‘अपमानजनक टिप्पणी पर नेटफ्लिक्स को नोटिस
माधुरी दीक्षित के बारे में 'आपत्तिजनक शब्दों' के इस्तेमाल का दावा किया गया है.
माधुरी दीक्षित पर ‘अपमानजनक टिप्पणी पर नेटफ्लिक्स को नोटिस
माधुरी दीक्षित के बारे में ‘आपत्तिजनक शब्दों’ के इस्तेमाल का दावा किया गया है.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : माधुरी दीक्षित की दुनिया दीवानी है. उनके डांस और एक्टिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती है. वहीं फैंस बुरा भला कहने वालों के खिलाफ एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच एक राजनीतिक विश्लेषक ने ‘बिग बैंग थ्योरी’ के एक एपिसोड को लेकर स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है,
और पढ़े : सिद्दी जनजाति हीरबाई ने दिल्ली में पद्म पुरस्कार पाकर पूरे विश्व में सुर्खियां बटोरीं
जिसमें माधुरी दीक्षित के बारे में ‘आपत्तिजनक शब्दों’ के इस्तेमाल का दावा किया गया है. इस बात को जानकर उनके फैंस भी सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने कानूनी नोटिस में कार्यक्रम के सीजन-दो के पहले एपिसोड को हटाने के लिए कहा है, जिसमें कुणाल नैयर द्वारा निभाए गए राज कुथरापल्ली के कैरेक्टर और शेल्डन कूपर की भूमिका निभाने वाले जिम पार्सन्स ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तुलना की थी.