नितिन गडकरी ने की सरहाना..अनुराधा पौडवाल ने इंसानियत की मिसाल पेश
सिंगर अनुराधा पौडवाल ने इंसानियत की मिसाल पेश की सुनने में कमजोर बच्चों को मशीन वितरित किए; नितिन गडकरी ने की सराहना।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: पद्मश्री गायिका अनुराधा पौडवाल ने मुंबई में अपने फाउंडेशन के तहत नगरपालिका स्कूल में उन बच्चों को हियरिंग ऐड बांटे जो सुनने में असमर्थ हैं। उनकी इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की।
और पढ़े: मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे बाइडेन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘गिफ्ट ऑफ साउंड’ पहल के तहत सूर्योदय फाउंडेशन द्वारा मुंबई में महा नगरपालिका स्कूलों के 120 बच्चों को कान में लगाने वाली मशीन वितरित किए। यह कार्यक्रम रंगशारदा ऑडिटोरियम, बांद्रा वेस्ट में रखा गया था। अनुराधा का कहना है वो इस मुहिम को पैन इंडिया पर ले जाना चाहती हैं।