राहुल गांधी के बयान पर बवाल के बाद बोले शरद पवार
सावरकर के बलिदान को भुला नहीं सकते राहुल के सावरकर वाले बयान पर विवाद के बाद NCP प्रमुख बोले- इसे राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: NCP प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को वीडी सावरकर पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने नागपुर में एक प्रेस क्लब को संबोधित करते हुए कहा कि सावरकर के देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता, लेकिन इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, खासकर तब जब देश में पहले से ही बहुत सारे मुद्दे हैं, जिनपर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने राहुल के ब्रिटेन में कथित तौर पर भारत के खिलाफ दिए गए बयान का बचाव किया।
और पढ़े: सासाराम और नालंदा में फिर हिंसा.. बम फेंके, गोलियां चलीं
शरद पवार का बयान ऐसे समय पर आया है, जब तीन दिन पहले कांग्रेस ने भरोसा दिलाया था कि पार्टी सावरकर के मुद्दे पर अब चूप रहेगी। ऐसे में अब NCP प्रमुख का यह बयान कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। बता दें कि सावरकर पर बयान को लेकर राहुल गांधी हमेशा भाजपा के निशाने पर रहते हैं। भाजपा उनके सम्मान में सावरकर गौरव यात्रा भी निकाल रही है। शिवसेना ने भी राहुल के सावरकर वाले बयान पर आपत्ति जता चुकी है।