NCB ने कि छापेमारी एअर इंडिया का पूर्व पायलेट और 6 लोग गिरफ्तार
मुबंई मे नारकोटिक्स ब्यूरो ने 120 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन, सिंडिकेट जब्त किया है और इसके सरगना समेत छह लोगो को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
कृतिका कुमारी की रिपोर्ट, दिल्ली: मुबंई मे नारकोटिक्स ब्यूरो ने 120 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन, सिंडिकेट जब्त किया है और इसके सरगना समेत छह लोगो को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। बता दें इस पूरे मामले का भंडाफोड शुक्रवार को किया है। एनसीबी ने इस पूरे मामले कि बारीकी से छानबीन की और 6 लोगो कि गिरफ्तारी मे एक एअर इंडिया के पूर्व कप्तान सोहिल गफ्फार को गिरफ्तार किया है। सोहिल 2016-18 तक एअर इंडिया में पायलट था। आरोपियों के साथ मिलकर सोहिल भी ड्रग्स की स्पलाई करने में मदद करने लगा।
और देखे: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया।।
एनसीबी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के सिंडिकेट पर नकेल कसी और लगभग 60 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला मेफेड्रोन जब्त किया, जिसे आमतौर पर एमडी के रूप में जाना जाता है। ऑपरेशन में, उन्होंने एक अंतर-राज्यीय ड्रग कार्टेल को भी बेअसर कर दिया। एनसीबी ने सरगना और उसके प्रमुख सहयोगी सहित छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारियों से मिली जानकरी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रय बाजार में जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये है।