नागिन 3 की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने की शादी
गोवा में समुद्र किनारे लगाया मंडप, जिंदगी न मिलेगी दोबारा स्टाइल में टोमेटीना पार्टी भी की
नागिन 3 की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने की शादी
गोवा में समुद्र किनारे लगाया मंडप, जिंदगी न मिलेगी दोबारा स्टाइल में टोमेटीना पार्टी भी की
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन 3’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने चिराग बाटलीवाला से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी की पिक्चर्स पोस्ट कर ये जानकारी दी।एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला ने बंगाली रीति-रिवाज से गोवा में समुद्र किनारे शादी की। एक्ट्रेस ने शादी के फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहनी। कृष्णा ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल मुकुट पहना। पेशे से चिराग सेलर और ड्रोन पायलट हैं।शादी के फंक्शन्स में मेहंदी और हल्दी की रस्मों के बाद एक्ट्रेस ने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ स्टाइल में टोमेटीना पार्टी भी की। पिछले साल कपल ने थाईलैंड में बैचेलेरेट पार्टी की। पिछले साल कृष्णा और चिराग बाटलीवाला ने इंगेजमेंट की थी। डिनर के लिए कपल पारसी ऑउटफिट में दिखा।
और पढ़े : ऑस्कर के बहाने खड़गे का मोदी पर तंज
कृष्णा मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ‘झल्ली अंजली’ के साथ की थी। इस फिल्म में कृष्णा ने शीना का रोल किया था। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में आलिया राघव भल्ला और ‘कूछ तो है : नागिन एक नए रंग में’ में प्रिया रेहान सिंघानिया का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस ने ‘शुभ शगुन’ में शगुन शिंदे जयसवाल का रोल भी किया है।