मुस्लिम लीग बोली- BJP का चुनाव चिन्ह बैन हो
सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम लीग बोली- भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल बैन हो, धर्म से है इसका संबंध
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : इंडियन मुस्लिम लीग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव चिन्ह से आपत्ति है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम लीग ने एक याचिका दायर की। याचिका में मुस्लिम लीग ने कोर्ट से धर्म से जुड़े चुनाव चिन्ह को बैन करने की मांग की है। मुस्लिम लीग का कहना है कि हिंदुओं के देवी-देवताओं का संबंध कमल के फूल से है। धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। भाजपा को धार्मिक नामों और प्रतीकों से रोकने की मांग वाली याचिका में प्रतिवादी बनाए जाने की भी मांग की है।
और पढ़े : PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को खिलाए गोलगप्पे
बता दें कि यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टियों के नाम में धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। जस्टिस एमआर शाह और सीटी रवि कुमार की बेंच के सामने मुस्लिम लीग की याचिका पर सुनवाई हुई।