जालंधर उपचुनाव में ‘मूसेवाला की एंट्री’
जालंधर उपचुनाव में ‘मूसेवाला की एंट्री’ माता-पिता बोले- बेटे को मारने वाले आसपास घूमते रहे, पता नहीं चला; सरकार को सब पता था।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में शुक्रवार को पंजाबी सिंगर ‘सिद्धू मूसेवाला की एंट्री’ हो गई। मूसेवाला के लिए इंसाफ यात्रा शुरू की गई। उनके माता और पिता बलकौर सिंह बड़ा पिंड (फिल्लौर) और रुड़का कलां से जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला मार्च निकालने के लिए पहुंचे।
और पढ़े: SCO बैठक के बाद जयशंकर बोले- बिलावल आतंकवाद के प्रवक्ता
मूसेवाला के पिता ने लोगों को भावुक होते हुए कहा कि उनके होनहार बेटे शुभदीप को मारने वाले उनके घर के आसपास घूमते रहे और उन्हें पता तक नहीं चल पाया। भारी हथियार, हैंड ग्रेनेड लेकर गाड़ियां 15 दिन उनके घर के आसपास घूमती रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को सब पता था। स्टेट में दो लोगों को धमकी मिली थी, जिसमें उनका बेटा भी शामिल था।