चुनाव आयोग ने बढ़ाई लोकसभा और विधानसभा चुनावों की खर्च सीमा, जानें क्या होगी लिमिट ?
निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है

चुनाव आयोग ने बढ़ाई लोकसभा और विधानसभा चुनावों की खर्च सीमा, जानें क्या होगी लिमिट ?
श्रद्धा उपाध्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों से पहले एक बड़ा फैसला ले लिया है। जिसमे लोकसभा और विधानसभा चुनावों की खर्च सीमा को बढ़ाया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है। वही लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अब 70 लाख के बजाय अब 95 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। और विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों की खर्च सीमा 40 लाख से बढ़ाकर 95 लाख कर दी गई है। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से दी गई।
चुनाव आयोग के मुताबिक, यह सीमा आने वाले सभी चुनावों में लागू होगी। यानी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रत्याशी अब ज्यादा खर्च कर सकेंगे। वही इलेक्शन कमीशन बहुत जल्द आगामी विधानसभा चुनावो की तारीखों का भी एलान करेगा। इसके साथ ही आयोग द्वारा साल 2022 में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने है वहां संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीकाकरण की गति तेज करने के आदेश जारी किये गए थे।
और देखे: चुनाव आयोग ने बढ़ाई लोकसभा और विधानसभा चुनावों की खर्च सीमा देखिए श्रद्धा उपाध्याय की पूरी रिपोर्ट।।
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले चुनाव खर्च की सीमा में आखिरी बड़ा संशोधन साल 2014 में किया गया था, जिसके बाद इसे साल 2020 में 10 फीसदी और बढ़ा दिया गया था। हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह भी बताया गया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं। और अब चुनावो से पहले ईसीआई की ओर से गुरुवार को लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के खर्च सीमा को बढ़ाने का ये बड़ा एलान किया है।