पुरुष इस त्योहार पर औरतों जैसे सजते हैं
क्लीनशेव होकर साड़ी पहनते हैं, मेकअप करते हैं; मान्यता- इससे कामना पूरी होती है
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : केरल के एक गांव की अनोखी परंपरा है, जहां पुरुष, महिलाओं की तरह तैयार होकर भगवान की पूजा करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से देवता खुश होते हैं और उनकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं।
और पढ़े : मोहन भागवत ने भगवा को बताया देश की शान
यह परंपरा कोल्लम जिले के कोट्टंकुलंगरा देवी मंदिर में संपन्न की जाती है। मंदिर की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा हैं जिन्हें वनदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है।