आलिया भट्ट पर भडकी कंगना रनौट, कहा बंद करो हिंदू विरोधी एजेंडा
आलिया भट्ट पिछले दिनों काफ़ी चर्चा में रहीं इस विज्ञापन में दुल्हन के परिधान में सजी आलिया कन्यादान की परम्परा को जारी रखने के बजाए कन्यामान का कॉन्सेप्ट देते हुए नज़र आती हैं
आलिया भट्ट पर भडकी कंगना रनौट, कहा बंद करो हिंदू विरोधी एजेंडा
- आलिया भट्ट के एक विज्ञापन पर भड़की कंगना रनौट।
- उन्होंने कहा बंद करो हिंदू विरोधी एजेंडा।
मुंबई ब्यूरो: शादी के लिए लिबास बनाने वाली एक कम्पनी के टीवी कमर्शियल को लेकर आलिया भट्ट पिछले दिनों काफ़ी चर्चा में रहीं। इस विज्ञापन में दुल्हन के परिधान में सजी आलिया कन्यादान की परम्परा को जारी रखने के बजाए कन्यामान का कॉन्सेप्ट देते हुए नज़र आती हैं। इस कमर्शियल के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर खूब चर्चा हुई।
कुछ लोगों ने इसे हिंदी परम्पराओं पर प्रहार बताया तो कुछ ने इसके पीछे विचार की तारीफ़ की। अब कंगना ने आलिया के इस विज्ञापन को लेकर अपनी राय रखी है। कंगना ने कहा ब्रैंड की क्लास लगाते हुए लिखा कि चीज़ों को बेचने के लिए धर्म, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों की राजनीति नहीं करनी चाहिए।
कंगना ने इसको लेकर एक लम्बी पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया- हम टीवी पर अक्सर देखते हैं कि जब सीमा पर कोई शहीद हो जाता है तो उसके पिता गरजते हुए कहते हैं कि कोई बात नहीं। मेरा एक बेटा और है। मैं धरती मां के लिए उसे भी दान करूंगा। कन्यादान हो या पुत्रदान, समाज त्याग की प्रवृत्ति की इस संकल्पना को जिस तरह देखता है, उससे उसके केंद्र में मान्यताओं का पता चलता है।
पिता इसके बाद उसे सबकी ओर से गोत्र के बंधन से मुक्त कर देता है, लेकिन जागे हुए मंदबुद्धि इस जटिल विज्ञान को नहीं समझेंगे। बेहतर है, ऐसे विज्ञापनों पर बैन लगा दिया जाए और उनका मुंह बंद करवा दिया जाए। अगली स्लाइड में कंगना ने लिखा कि दान करना बुरी बात नहीं है। आपके ज़हन में गंदगी है। धन की बात कई संदर्भों में की जाती है। मसलन, मैंने राम रतन धन पायो या पुत्रधन या सौंदर्य और रूप का धनी होना। कन्याधन या पराया धन का मतलब यह नहीं होता कि आप अपनी बेटी बेच रहे हो। इस हिंदू विरोधी एजेंडा को बंद करो।