फिल्म भोला रिव्यू
भोला’ मास एंटरटेनर है
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : इसे आप महान फिल्म के तौर पर देखने जाएंगे, तो निराश होंगे. पर ये एक अच्छी मसाला मूवी साबित होती है.
2019 में एक तमिल पिक्चर आई थी ‘कैथी’. इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था.
और पढ़े : झारखण्ड ,रांची : फुलझनिया गार्डन में रामनवमी का पावन पर्व मनाया गया
इसी का हिंदी रीमेक ‘भोला’ के नाम से अजय देवगन ने बनाया है. इसमें लीड रोल निभाने के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाली है. देखते हैं उन्होंने क्या चार-चांद लगाए हैं?