HeadlinesUttar Pradesh
शाहजहांपुर में मैनेजर की सरिया से पीटकर हत्या
स्वीमिंग पूल में डालकर करंट छोड़ा, अस्पताल के बाहर फेंकी लाश; चोरी का शक था
शाहजहांपुर में मैनेजर की सरिया से पीटकर हत्या
स्वीमिंग पूल में डालकर करंट छोड़ा, अस्पताल के बाहर फेंकी लाश; चोरी का शक था
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कारोबारियों ने एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर शिवम जौहरी (32) को खंभे से बांधकर लोहे की रॉड से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं उसके शव को वे अस्पताल के बाहर फेंक आए। घटना मंगलवार की है और इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। शिवम की अगले महीने ही शादी होने वाली थी।
और पढ़े : अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर
ट्रांसपोर्ट मैनेजर शिवम के पिता ने बताया कि कारोबारियों ने ट्रांसपोर्ट में आए कपड़े की चोरी के आरोप में शिवम समेत कंपनी के 4 अन्य कर्मचारियों की पिटाई की। इसमें शिवम की मौत हो गई। घायल कर्मचरियों का कहना है कि उन्हें स्वीमिंग पूल में डालकर करंट भी लगाया गया है।