Priyanka Chopra: ‘वो मेरा अंडरवियर देखना चाहता था’, प्रियंका चोपड़ा का 21 साल बाद छलका दर्द
प्रियंका चोपड़ा का ये खुलासा चौंकाने वाला तो है ही बॉलीवुड के कुछ लोगों की घिनौनी सोच भी बताता है.
Priyanka Chopra: ‘वो मेरा अंडरवियर देखना चाहता था’, प्रियंका चोपड़ा का 21 साल बाद छलका दर्द
प्रियंका चोपड़ा का ये खुलासा चौंकाने वाला तो है ही बॉलीवुड के कुछ लोगों की घिनौनी सोच भी बताता है.
पूनम की रिपोर्ट इंदौर प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मे साल 2002 और 2003 के बीच के इस वाक्ये का खुलासा किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग स्किल और स्टाइल के दम पर बरसों राज किया है. वो बी-टाउन की ऐसी देसी गर्ल थीं जिन्होंने मसाला फिल्मों में भी खूब कमाल दिखाया और हार्ड कोर एक्टिंग के दम पर क्रिटिक्स की कसौटी पर भी खरी उतरी. ये उनकी एक्टिंग का जलवा ही है कि वो बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. यकीनन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने संघर्ष किया है और डायरेक्टर की अश्लील डिमांड भी सुनी है. ये चौंकाने वाला खुलासा प्रियंका चोपड़ा ने इस इंडस्ट्री में 21 साल गुजारने के बाद किया है.
प्रियंका चोपड़ा का ये खुलासा चौंकाने वाला तो है ही बॉलीवुड के कुछ लोगों की घिनौनी सोच भी बताता है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मे साल 2002 और 2003 के बीच के इस वाक्ये का खुलासा किया है. उस वक्त वो इंड्स्ट्री में नई नई थीं और एक फिल्म के लिए उन्हें अंडरकवर एजेंट बनने का रोल मिला था. इस फिल्म में वैसे तो कई सिडक्टिव सीन थे लेकिन एक सीन के लिए डायरेक्टर ने अजीबोगरीब पेशकश कर दी. डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश से कहा कि प्रियंका चोपड़ा के कपड़े नहीं उसका अंडरवियर देखना है नहीं तो फिल्म को कोई क्यों देखने आएगा.
और पढ़े
बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री को Y कैटेगरी सुरक्षा