स्मृति ईरानी को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद
सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी- मैंने उससे कहा था कि तुम अपने आप को मारना मत
स्मृति ईरानी को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद
सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी- मैंने उससे कहा था कि तुम अपने आप को मारना मत
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर थी। लेकिन मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो मैंने कहा कि प्लीज बंद कर दो। मुझे लगा कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? वह मुझे एक बार तो फोन करता। मैंने उस लड़के से कहा था कि तुम यार मारना मत अपने आप को।’
और पढ़े : ‘मिसेज कोहली’ अनुष्का शर्मा को देख चिल्लाए पैपराजी
स्मृति ईरानी ने बताया कि वह सुशांत को जानती थीं क्योंकि उन दोनों के सेट मुंबई में एक-दूसरे के बगल में ही थे। उन्होंने सुशांत को सेट पर काम करते हुए देखा था। यही नहीं, स्मृति ईरानी जब सूचना और प्रसारण मंत्री थीं तो उन्होंने सुशांत को IFFI के स्टेज पर मास्टरक्लास के लिए भी बुलाया था। लेकिन जब सुशांत की मौत की खबर मिली थी तो स्मृति ईरानी का बुरा हाल हो गया था।