G20 मीटिंग का दूसरा दिन
पाक का नाम लिए बिना उपराज्यपाल सिन्हा बोले- पड़ोसी के फैलाए आतंक ने कश्मीर की शांति छीनी
G20 मीटिंग का दूसरा दिन
पाक का नाम लिए बिना उपराज्यपाल सिन्हा बोले- पड़ोसी के फैलाए आतंक ने कश्मीर की शांति छीनी
प्रिया की रिपोर्ट श्रीनगर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की दूसरे दिन की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस दौरान जम्मू- कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से नॉलेज और लुभावने नजारों का केंद्र रहा है। 30 सालों से इसकी शांति पड़ोसी देशों की तरफ से फैलाए गए आतंक की वजह से प्रभावित हुई है।
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर अब एक नए युग की तरफ बढ़ रहा है’। वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पास यहां दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज हैं। यूथ काफी जागरूक है वो प्रधानमंत्री मोदी की तरफ ऑफर की गई मौकों को समझ सकते हैं। श्रीनगर का कॉमन मैन पीएम मोदी की ग्लोबल जर्नी का हिस्सा बनना चाहता है।
और पढ़े
नागपुर-पुणे हाइवे पर एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत