हरियाणा में पहली बार 12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित
सीएम ने किया विशेष राहत पैकेज का ऐलान, खराब फसल के लिए 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा
पूनम की रिपोर्ट हरियाणा सरकार ने राज्य के 22 में से 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया है। सीएम मनोहर लाल ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इन जिलों के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा। हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक साथ इतने जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक बारिश से राज्य में 399 सरकारी बड़ी योजनाओं को 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 150 से ज्यादा टूट चुकी सड़कों की मरम्मत पर सरकार 230 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है जिसे ठीक करने पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पूरी तरह खराब हो चुकी फसलों के लिए 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा जल्दी ही किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।प्रदेश के 12 जिले अंबाला, फतेहाबाद,फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल,पानीपत, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। इन जिलों के 1353 गांव और 5 MC क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। इन सब गांवों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना की सेवाएं सरकार ले रही है।हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अब की आई रिपोर्ट में सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा 399 सरकारी योजनाओं को नुकसान पहुंचा, जिन पर 90 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होगा।
राज्य में बारिश और बाढ़ से 1142 किलोमीटर लंबी 996 सड़कों को नुकसान पहुंचा है, इनकी मरम्मत के लिए लिए 230 करोड रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा बारिश में बाढ़ से पूरे राज्य में 3369 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। 1470 ट्रांसफार्मर और अन्य बुनियादी ढांचों में भी नुकसान पहुंचा, जिनके लिए 22 करोड़ की सरकार को जरूरत होगी।सीएम ने बताया कि सड़क, पुल, पेयजल योजना, लघु सिंचाई योजना और बिजली आपूर्ति को हुए नुकसान के लिए मरम्मत के लिए प्रशासनिक सचिवों को प्रशासनिक शक्तियां सौंपी गई। सड़क के मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए तक के काम SE के स्तर पर कराया जा सकेगा, 1 करोड़ तक का काम इंजीनियर वर्क्स पोर्टल के माध्यम से स्पेशल टेंडर के जरिए कराए जाएंगे।
खबरे और भी है
सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत