एक्सटेंडेड रेंज पिनाका ईआर
ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: भारत की अपनी तकनीक से बनाया गया पिनाका गाइडेड रॉकेट लॉन्चर सिस्टम अब अपने नए रूप में तैयार है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक्सटेंडेड रेंज पिनाका (Pinaka-ER) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है। परीक्षण के सफल होने के बाद यह स्वदेशी मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है। DRDO ने शनिवार को पिनाका के नए संस्करण पिनाका-ईआर का पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस सिस्टम को DRDO प्रयोगशाला ARDE द्वारा पुणे के HEMRL के साथ डिजाइन किया गया है और अब इस तकनीक को भारतीय उद्योग में ट्रांसफर कर दिया गया है।
और पढ़े: 6 जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान, 4 जवान वायुसेना के
पिनाका-ER उस पिनाका सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है। इस सिस्टम को मारक क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए विकसित किया गया है। पिनाक पहले 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागने वाला मिसाइल लॉन्चर सिस्टम था लेकिन अपग्रेड होने के बाद यह 44 सेकेंड में ताबड़तोड़ 72 रॉकेट दाग सकता है। इससे पहले भारत ने 8 दिसंबर को ही ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आकाश से मार करने वाले वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।