HeadlinesTrendingUttar Pradesh

लखीमपुर खीरी में चुनावी तांडव: प्रियंका गांधी के बाद अखिलेश शिवपाल की हुई गिरफ्तारी, आग के हवाले पुलिस वाहन

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं दरअसल लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात यूपी पुलिस की नींद छीन ली

लखीमपुर खीरी में चुनावी तांडव: प्रियंका गांधी के बाद अखिलेश शिवपाल की हुई गिरफ्तारी, आग के हवाले पुलिस वाहन

 

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: लखीमपुर खीरी घटना को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं। दरअसल लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात यूपी पुलिस की नींद छीन ली, जिसका अंजाम उन्हें कुछ इस कदर भुगतना पड़ा आखिरकार सीतापुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार ही कर लिया तो वहीं दूसरी ओर खीरी में हो रहे हिंसा को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उस जिले में जाने से रोक दिया गया जिसका विरोध करते हुए सपा मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए कुछ देर बाद अखिलेश को पुलिस ने काफी समझाया लेकिन बात न मानने पर उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया हैं इतना ही नहीं सपा के सैकड़ों समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की तक हो गई मामला इतना आगे बढ़ गया की गौतम पल्ली थाने के पास कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस वाहन को तक आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि शिवपाल यादव को इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम के पास प्रशासन ने रोका है शिवपाल यादव कार्यकर्ताओ के साथ हिरासत में लिए गए हैं उन्हें पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है वही लखीमपुर कांड के विरोध में बाराबंकी के छाया चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओ ने जमकर प्रदर्शन किया, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को दिल्ली से लखीमपुर खीरी जाते हुए उनका काफिला गढ़ टोल से निकला ही था कि फौरन पुलिस टीम पहुंच पड़ी।

सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सब कुछ छुपा रही है क्योंकि चुनाव के खातिर उसे कुछ तो कर दिखाना है इसीलिए किसानों की मांगे पूरी नहीं कर रही है और तो और कुछ भी हो किसानों की मांगे जायज है क्योंकि लंबे समय से वह आंदोलन पर डटे हुए हैं इतना ही नहीं अखिलेश का यह भी कहना है कि भाजपा सरकार किसानों पर शुरू से ही जुर्म कर रही है गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दे दे तो ही अच्छा होगा और मृतक के परिवारजनों को दो दो करोड़ का मुआवजा भी दिया जाए तब हम समझेंगे कि सचमुच भारतीय जनता पार्टी जनता वासियों के लिए कुछ कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: