HeadlinesUttar Pradesh

“हमारी कोई Encounter Policy नहीं”, उमेशपाल हत्याकांड पर यूपी के ADG प्रशांत कुमार

उत्‍तर प्रदेश में उमेश पाल हत्‍याकांड से जुड़े दो आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस अपने दायरे में रहकर ही कार्रवाई कर रही है.

“हमारी कोई Encounter Policy नहीं”, उमेशपाल हत्याकांड पर यूपी के ADG प्रशांत कुमार

उत्‍तर प्रदेश में उमेश पाल हत्‍याकांड से जुड़े दो आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस अपने दायरे में रहकर ही कार्रवाई कर रही है.

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : उत्‍तर प्रदेश में उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर माहौल तनावपूर्ण है. इस मामले से जुड़े दो आरोपियों का अब तक एकाउंटर हो चुका है. अतीक अहमद का बेटा असद भी इस मामले में आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस बीच यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एनडीटीवी से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में कहा कि पुलिस इस मामले से जुड़े किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी. पुलिस कानून के तहत ही आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा विजय उर्फ उस्मान सोमवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

और पढ़े : खेतों में बिछी फसल देख फूट-फूटकर रोए किसान

उत्‍तर प्रदेश में उमेश पाल हत्‍याकांड से जुड़े दो आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस अपने दायरे में रहकर ही कार्रवाई कर रही है. उन्‍होंने कहा, “हमारी कोई एनकाउंटर पॉलिसी (Encounter Policy) नहीं है. हमारी पुलिस प्रतिरक्षा में गोली चलाती है. इस केस में हम जो कार्यवाही कर रहे हैं, वो उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर हो रही है. हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, जो भी हम कर रहे हैं उसे कोर्ट में साबित करेंगे. अतीक अहमद का परिवार जो कह रहा है, वो कोर्ट में कहे. हमारी अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: