
रांची में शुरू हो रहा क्रिएटिव राइटिंग कार्यशाला
टीआरआई कैंपस में 15 से 22 जून तक चलेगा वर्कशॉप, युवा सीखेंगे राइटिंग का हुनर
पूनम की रिपोर्ट डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान (टीआरआई) में क्रिएटिव राइटिंग की कार्यशाला शुरू होने जा रही है। इस कार्यशाला का आयोजन टीआरआई और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग संयुक्त रूप से आयोजित कर रही है। यह 15 से 22 जून तक चलेगा। रचनात्मक लेखन कार्यशाला रांची में लगेगा।इस आठ दिवसीय कार्यशाला में नए आदिवासी युवाओं के आवेदन आमंत्रित हैं। प्रतिभागी की उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। वे झारखंड के किसी आदिवासी समुदाय के सदस्य हों। पूर्व से ही प्रतिष्ठित पत्रिकाओं आदि में प्रकाशित रचनाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष रूप से संवेदनशील आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के युवा सदस्यों और झारखंड के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।इस कार्यशाला में भाग लेने वाले युवा 9 जून तक अपनी संक्षिप्त जानकारी और लेखन का एक नमूना 200 शब्दों में लिखा हुआ और आवेदन पत्र tri.directorate@gmail.com पर ‘आदिवासी युवाओं के लिए रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ विषय शीर्षक के साथ जमा करें। टीआरआई के निदेशक रणेंद्र ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 12 जून तक सूचित किया जाएगा। रांची के बाहर के प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था संस्थान करेगा। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय साहित्यकार, फिल्मकार, नाटककार आदि प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। यहां अनुवाद पर भी समानांतर कार्यशाला संचालित होगी।
खबरे और भी है
पटना पहुंचे वंदे भारत एक्सप्रेस के 8 कोच