HeadlinesWest Bengal
BSF ने दुर्लभ प्रजाति के बाज को तस्करों के चंगुल से कराया आजाद
बीएसएफ के जन संपर्क अधिकारी ने बताया की सीमा पर होने वाली दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की तस्करी को रोकने केलिए बीएसएफ कड़े कदम उठा रही है।
तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता : 82 वीं वाहिनी की सीमा चौकी हृदयपुर के सीमा पर तैनात जवानों ने पुख्ता जानकारी केआधार पर तकरीबन 2340 बजे अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दुर्लभ प्रजाति के एक बाज( ईगल) को तस्करों केचंगुल से छुड़ाया हालांकि तस्कर घने अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इस विशेष प्रजाति केबाज को तस्कर बांग्लादेश से भारत में तस्करी के लिए ले कर आ रहे थे।
तस्करों के चंगुल से बचाए गए दुर्लभ पक्षी को वन विभाग कृष्णानगर को सौंप दिया गया हैं।
बीएसएफ के जन संपर्क अधिकारी ने बताया की सीमा पर होने वाली दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की तस्करी को रोकने केलिए बीएसएफ कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हम किसी भी हाल में अपने इलाके से तस्करी नहींहोने देंगे।