HeadlinesUttrakhand
Trending

त्रिशूल चोटी पर चढ़ाई के दौरान हिमस्खलन, नौसेना के 5 पर्वतारोही समेत 6 लापता

पर्वतारोहियों की खोज में उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) का एक बचाव दल प्रधानाचार्य कर्नलअमित बिष्ट के नेतृत्व में घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.

उत्तराखंड ब्यूरो : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने सेभारतीय नौसेना के पांच पर्वतारोही और एक पोर्टर लापता हो गए. पर्वतारोहियों की खोज में उत्तरकाशी स्थित नेहरूपर्वतारोहण संस्थान (NIM) का एक बचाव दल प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में घटनास्थल की ओर रवाना होगया है.

कर्नल बिष्ट के हवाले से NIM द्वारा उत्तरकाशी में जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय नौसेना की एडवेंचर विंग नेशुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे राहत एवं बचाव के लिए NIM के तलाश एवं बचाव दल से मदद मांगी थी.

उन्होंने बताया कि टीम जोशीमठ पहुंच गई है लेकिन मौसम खराब होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है. उन्होंने बतायाकि मौसम ठीक होते ही राहतबचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा. NIM के अनुसार, अभियान में सेना, वायु सेना औरराज्य आपदा प्रतिवादन बल के बचाव दल और हेलीकॉप्टर भी शामिल है.

नौसेना का 20 सदस्यीय पर्वतारोही दल करीब 15 दिन पहले 7,120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी के आरोहण के लिए गयाथा. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे दल जैसे ही चोटी फतह करने के लिए आगे बढ़ा. इसी दौरान हिमस्खलन हुआ जिसकीचपेट में आकर नौसेना के पांच जवान पर्वतारोही और एक पोर्टर लापता हो गए. माउंट त्रिशूल चमोली जिले की सीमा परकुमांऊ के बागेश्वर जिले में स्थित है. तीन चोटियों का समूह होने के कारण इसे त्रिशूल कहते हैं.

(इस खबर को सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: