बीएसएफ ने अलग-अलग घटनाओं में 10 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार
भारत मे रोजगार के नाम पर बांग्लादेशी युवकों से दलाल वसूल रहे हैं लाखों रुपये, बीएसएफ ने अलग-अलग घटनाओं में10 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार।
तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता : दक्षिण सीमान्त के अन्तर्गत , 112वीं वाहिनीं की सीमा चौकी हाकिमपुर के विभिन्न क्षेत्रोंपर खुफिया विभाग की पुख्ता जानकारी व जवानों की चौकस ड्यूटी की बदौलत अवैध घुसपैठियों को पकड़ लिया गया।घटना दिनांक 12 अक्टूबर 2021 की है जब खुफिया विभाग ने पूरे बॉर्डर को सर्तक कर दिया था कि, किसी भी वक्तघुसपैठ हो सकती है। फलस्वरूप बीएसएफ के जवानों ने अलग–अलग समय पर विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में अवैधघुसपैठ कर रहें बांग्लादेशियों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान– (1) मंजूलमुल्ला, उम्र 40 वर्ष, पिता यूसुफ मुल्ला, गांव चगोलचीरहा, पोस्ट ऑफिस–चगोलचीरहा, थाना–नरैल, जिला–नरैल, (बांग्लादेश) (2) करुणा कर्मकार, उम्र 65 वर्ष, पत्नी स्वर्गीय सतीश चंद्र करमाकर, गांव–रामनगर, पोस्ट ऑफिस– खलिस खाली, थाना– ताला, जिला–खुलना, (बांग्लादेश), (3) कमरुल लस्कर, उम्र 38 वर्ष, पिता सज्जाद अली लस्कर, गांव नंगला, पोस्ट ऑफिस– अनुलिए, थाना–अससुनी, जिला सतखीरा, बांग्लादेश (भारत से बीडी की तरफ)। (4) अमिरुल इस्लाम, (भारतीय) उम्र 36 वर्ष, पिता जहरलाल बिस्वास, गांव नींदरिया, पोस्ट ऑफिस– टाकी, थाना–बसीरहाट, जिला–उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। (5) तुसार सरकार, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता प्रभात सरकार, गांवसरदंगा, डाकघर सुंडोली, थाना अभयनगर, जिला जेस्सोर, बांग्लादेश।
उधर दूसरी घटना 153वीं बटालियन की सीमा चौकी पानीतर और घोझाडांगा के क्षेत्र में हुई जब खुफिया विभाग ने पुख्ताकिया कि इस क्षेत्र में अवैध घुसपैठ हो सकती है। खबर के आधार पर जवानों ने 13 अक्टूबर 2021 की रात्रि कोअंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चप्पे–चप्पे पर नजरें लगा दी । परिणामस्वरूप कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की हरकत देखी गई।जब जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो वापस भागने की कोशिश करने लगे लेकिन चुस्त और चौकस जवानों ने उनमें से 04 बंगलादेशी नागरिक को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान
(1) मो. अब्दुल हनन, उम्र– 30 साल, तथा ग्राम– पैंदी, पोस्ट ऑफिस – मिजमीज, जिला – नारायणगंज, (बांग्लादेश), (2) मो. कसूर, उम्र – 21 साल , ग्राम ़ पोस्ट ऑफिस – लेबुखली , जिला – पाटूअखली ( बांग्लादेश ), (3) मो. रमजान,उम्र – 18 साल, ग्राम – पूर्व सहियाचार पोस्ट ऑफिस – कुतुबपुर, जिला – नारायणगंज, (बांग्लादेश) (4) मो. जाहिद, उम्र – 23 साल, ग्राम, पोस्ट ऑफिस – काजयताल, जिला – कोमिला ( बांग्लादेश), (5) आसमा बीबी, उम्र – 19 साल, ग्राम पोस्ट ऑफिस – कोयरा , जिला – खुलना (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि वे बंगलादेशी नागरिक हैं तथा रोजगार की तलाश में भारत आने कीकोशिश कर रहे थे । आगे उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के लिए उन्होंने एक बंगलादेशी दलाल को प्रतिव्यक्ति 15,000/- बीडी टका दिए थे लेकिन बीएसएफ ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पकड़ लिया ।
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु बशीरहाट पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया है।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत बांग्लादेश सीमा पर सीमा पारआवागमन को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसके साथ ही सूचनाओं को अन्य एजेंसियो के साथ साझा करते हुएसीमावर्ती इलाकों में पुलिस के साथ मिलाकर धर–पकड़ के अभियान चलाकर सीमा पार अपराधों में लिप्त लोगों औरउनके सहयोगियों को भी दबोचा जा रहा हैं। जनसम्पर्क अधिकारी ने साफ शब्दो में कहा की हम हमारे इलाकों से किसीभी हाल में घुसपैठ नहीं होने देंगें।