भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप
दावा- ₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से ₹9 लाख मिले; विनोद तावड़े बोले- ये साजिश
भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप
दावा- ₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से ₹9 लाख मिले; विनोद तावड़े बोले- ये साजिश
पूनम की रिपोर्ट महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है।
विवाद तब शुरू हुआ जब BVA अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज मंगलवार 19 नवंबर विरार के होटल पहुंचे। यहां तावड़े नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे।
बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे। होटल में भाजपा और BVA कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।
होटल में हुए हंगामे के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में कुछ लोग हाथों में नोट लिए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक डायरी लिए हुए है। आरोप है कि इसी डायरी में पैसों का लेखा-जोखा है।
चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ 2 FIR दर्ज कराई
विपक्ष के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ 2 FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया, पहली FIR चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में की गई है। आरोप है कि तावड़े और अन्य होटल में इकट्ठा हुए। दूसरी FIR में मतदाताओं को नकदी और शराब की पेशकश कर उन्हें लुभाने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के अफसरों ने तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपए और कागजात बरामद किए। इसका वीडियो सामने आया है। हालांकि चुनाव आयोग ने सिर्फ इतना कहा है कि कुछ सीज किया गया है।
तावड़े बोले- मैं कार्यकर्ताओं की मीटिंग में गया था, चुनाव आयोग जांच करे
विनोद तावडे ने कहा- नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। चुनाव के दिन की आचार संहिता की 12 बातें बताने के लिए मैं वहां पहुंचा था। हमारी सामने वाली पार्टियों को लगा कि मैं वहां पैसे बांटने पहुंचा हूं। इन आरोप की चुनाव आयोग और पुलिस जांच करें। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। सभी मुझे जानते हैं। मैं भी चाहता हूं कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
खबरे और भी है
धर्म संसद में सनातन बोर्ड की मांग