DelhiHeadlines

बीजेपी का दावा- केजरीवाल ने कराया घर में 45 करोड़ रुपये का रेनोवेशन

8-8 लाख के पर्दें, वियतनाम के मार्बल, केजरीवाल ने घर के रेनोवेशन में खर्च किए 45 करोड़ रुपए, BJP हमलावर।

बीजेपी का दावा- केजरीवाल ने कराया घर में 45 करोड़ रुपये का रेनोवेशन

8-8 लाख के पर्दें, वियतनाम के मार्बल, केजरीवाल ने घर के रेनोवेशन में खर्च किए 45 करोड़ रुपए, BJP हमलावर।

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का रेनोवेशन इन दिनों चर्चा में बना है। कहा जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए। इस मसले पर बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दिल्ली सीएम पर जमकर निशाना साधा।

सांबित पात्रा ने बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मीडिया ने बताया है कि 45 करोड़ रुपये खर्च कर महाराज के महल का रेनोवेशन किया गया है। 8-8 लाख रुपये के परदे लगाए गए हैं और ये वो लोग हैं जो शपथ लेने के लिए आए थे तो ऑटो में लटक कर आए थे। कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे… घर नहीं लेंगे। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है और यह मार्बल भी वियतनाम से मंगवाया गया है।

और पढ़े: प्रकाश सिंह बादल का निधन, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक

केजरीवाल के भ्रष्टाचार की कहानी जनता देंखे और पहचानेः सांबित पात्रा

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमें ज्ञात हुआ है कि अपने खिलाफ आई इन खबरों को ना छापने के बदले अरविंद केजरीवाल ने अखबारों और मीडिया को 20 से 50 करोड़ रुपये देने की बात कही है… लेकिन हम धन्यवाद देते हैं मीडिया के अपने साथियों का जिन्होंने पूरी मुखरता के साथ इसे छापा। ये अरविंद केजरीवाल और उनके भ्रष्टाचार की कहानी है। जनता इसे देखे और महाराज को पहचाने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: