पंचत्तवों में विलीन हुई बिहार की बेटी, गर्लस हाई स्कूल में हुआ था गंदा काम
बिहार के जमशेदपुर में साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ने गुरुवार रात जिंदगी और मौत की चल रही लड़ाई के बीच दम तोड गई।
कृतिका कुमारी की रिपोर्ट, दिल्ली: बिहार के जमशेदपुर में साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ने गुरुवार रात जिंदगी और मौत की चल रही लड़ाई के बीच दम तोड गई। बता दें स्कूल में कपड़े उतारे जाने से आहत छात्रा ‘दामिनी’ (बदला हुआ नाम) ने केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह कर लिया था। जिसके चलते कई दिनों से दामिनी का अस्पताल में इलाज के दौरान सासें थम गई। वहीं उसके निधन के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर रात में ही दामिनी’ के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान मजिस्ट्रेट भी तैनात किया गया था, जबकि एडीएम लॉ एंड आर्डर समेत कई पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
और पढ़े: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद कक्षा आठवीं की 4 छात्राएं फरार
शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया होने के बाद दामिनी’ का शव परिजनों को सौंपा गया। आपको बता दें दामिनी’ का शव उसके घर सीतारामडेरा स्थित भूईयाडीह के छायानगर लाया गया। जहां से दामिनी’ के पार्थिव शरीर को पारिवारिक रीति रिवाज के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वर्णरेखा बर्निग घाट ले जाया गया। इस दौरान हर किसी के चेहरे पर मायूसी और आंखों में आंसू थे। हर कोई दामिनी के इस आत्महत्या से दुखी था। उसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट मे किया गाया। इस दौरान बर्निंग घाट में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई ।