मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे बाइडेन
मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे बाइडेन व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान जून में अमेरिका दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी।
मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे बाइडेन
मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे बाइडेन व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान जून में अमेरिका दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी के लिए 22 जून को ऑफिशियल डिनर होस्ट करेंगे। यह जानकारी बुधवार शाम व्हाइट हाउस ने एक बयान में दी। व्हाइट हाउस ने कहा- मोदी के इस दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे। दोनों देश स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं और हमें उम्मीद है कि दुनिया के दो महान लोकतंत्र एक नए युग की शुरुआत करेंगे।
और पढ़े: PAK एक्ट्रेस ने मांगा दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक
हिंद महासागर पर फोकस
बयान में कहा गया है कि मोदी के इस दौरे से हिंद महासागर में सिक्योरिटी के लिहाज से एक नई शुरुआत होगी। इस दौरे पर टेक्नोलॉजी और डिफेंस से जुड़ी बेहद अहम बातचीत हो सकती है। अमेरिका चाहता है कि एजुकेशन और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम ग्लोबल इश्यूज पर भी दोनों देश मिलकर काम करें। इसके अलावा पीपुल टू पीपुल कॉन्टैक्ट्स भी बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए भी पॉलिसी तैयार की जा रही है।