भारती सिंह को वर्किंग मॉम होने के नाते सुनने पड़े ऐसे ताने, मशहूर कॉमेडियन का छलका दर्द
भारती और हर्ष इन दिनों न्यू बॉर्न बेबी के साथ व्यस्त हैं, लेकिन साथ ही दोनों को हर हाल में वर्क कमिटमेंट भी पूरा करना है, इसलिए डिलिवरी के महज 12 दिन बाद ही भारती वापस अपने काम पर लौट आई हैं.
भारती सिंह को वर्किंग मॉम होने के नाते सुनने पड़े ऐसे ताने, मशहूर कॉमेडियन का छलका दर्द
भारती और हर्ष इन दिनों न्यू बॉर्न बेबी के साथ व्यस्त हैं, लेकिन साथ ही दोनों को हर हाल में वर्क कमिटमेंट भी पूरा करना है, इसलिए डिलिवरी के महज 12 दिन बाद ही भारती वापस अपने काम पर लौट आई हैं.
जुली कुमारी की रिपोर्ट,रांची: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया के घर किलकारी गूंजी है. दोनों ने बेटे का स्वागत किया है. भारती और हर्ष इन दिनों न्यू बॉर्न बेबी के साथ व्यस्त हैं, लेकिन साथ ही दोनों को हर हाल में वर्क कमिटमेंट भी पूरा करना है, इसलिए डिलिवरी के महज 12 दिन बाद ही भारती वापस अपने काम पर लौट आई हैं. जाहिर है डिलिवरी के तुरंत बाद काम पर लौटना उनके लिए आसान नहीं था. इसका कारण सिर्फ बेटे को छोड़कर काम पर लौटना, नहीं बल्कि लोगों की तरह-तरह की बातों ने भी भारती को परेशान कर दिया.
भारती ने अब खुलासा किया है कि वर्किंग मॉम होने की वजह से लोगों ने उन पर कई तरह के कमेंट किए और ताने भी मारे. हाल ही मेंदिए एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने खुलासा किया कि चूंकि वो वर्किंग मॉम हैं, इसलिए उन्हें कई तरह की बातें भी सुननी पड़ी. भारती ने इंटरव्यू में कहा, ‘लोग कहते हैं बच्चा छोटा है और काम पर भी लौट आई हो. पैसे की इतनी क्या जरूरत है.’
लेकिन, कुछ ऐसे वर्क कमिटमेंट थे जिसकी वजह से उन्हें काम पर वापसी करनी पड़ी. ऐसे देती हैं बच्चे पर ध्यान भारती सिंह ने ये भी बताया कि शूट के दौरान वो कैसे बच्चे पर नजर रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद बेबी को कैमरे से देखते रहती हूं. वो हिलता भी है तो मुझे नोटिफिकेशन आता है. लेकिन, कई ऐसी मां हैं जिनके पास ये सुविधा नहीं है. अब एहसास होता है कि हमारी माएं भी कितनी बेचैन हो जाती होंगी.’
और पढ़े: अखिलेश ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उपचुनाव में भाजपा की हार एक बहुत बड़ा संकेतक है।
भारती ने साथ ही यह भी बताया कि वो निगेटिव बातों को या लोगों के तानें पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ध्यान देने लगी तो नौ महीने काम करना भी मुश्किल हो जाता.’ साथ ही भारती ने ये भी शेयर किया कि उनकी जिंदगी अब कितनी बदल गई है. भारती ने कहा, ‘मैं अब इंस्टा भी बहुत कम चेक करती हूं.
जल्दी नहाने जाती हूं और बच्चे के ही पास रहती हूं. वो दूध पिया या कितनी देर सोया बस यही दिमाग में चलता है.’ ‘हुनरबाज’ शो को कर रहीं होस्टआपको बता दें कि भारती सिंह फिलहाल ‘हुनरबाज-देश की शान’ को अपने पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा वो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आती रहती हैं. हालांकि, प्रेग्नेंसी की वजह से पिछले कुछ समय से वो इस शो से दूर थीं.